Sunday 16 June 2013

सर्ड, रांची में पीएमआरडीएफ की बैठक

आठ जून को सर्ड, रांची में पीएमआरडीएफ की बैठक थी। प्रधानमंत्री रूरल डवलपमेंट फेलोशिप के तहत उच्च शिक्षण संस्थाओं से निकले 33 नौजवानों को झारखंड के 17 आइएपी जिलों में भेजा गया है। झारखंड के योजना एवं विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने इन फेलोज के साथ लगभग पौने दो घंटे तक चर्चा की। बजट निर्माण एवं विकास संबंधी योजना बनाने एवं क्रियान्वयन के दौरान शासन-प्रशासन के विभिन्न अंगों के विचारों व हितों के टकराव के रूपों तथा इनके निराकरण की प्रक्रिया जैसे जटिल विषय आसान तरीके से समझाया। दिलचस्प यह कि अधिकांश उदाहरण गणित और सांख्यिकी से लिए। आइआइटीयन होने के नाते उन्होंने इनका सहारा लिया। जाहिर है, किसी भी चीज को देखने व बताने के लिए अपना परिवेश ही सहज है। आम आदमी को भी अपनी भाषा में अपनी बात कहने का मौका जाए, बस।

No comments:

Post a Comment